गौ सेवा हेतु जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा अध्यापक एक दिन का वेतन करें दान- जिलाधिकारी का फरमान | For cow service, all the officers and employees and teachers of the district should donate one day's salary - District Magistrate's decree - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

गौ सेवा हेतु जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा अध्यापक एक दिन का वेतन करें दान- जिलाधिकारी का फरमान | For cow service, all the officers and employees and teachers of the district should donate one day's salary - District Magistrate's decree

For cow service, all the officers and employees and teachers of the district should donate one day's salary - District Magistrate's decree
भदोही! भूसा संग्रहण, गोवंश आश्रय स्थल व पशु विभाग से संबंधित अन्य बिंदुओं पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक किया। बैठक में गोवंश सेवा जैसे पुण्य कार्य के लिए कलेक्ट्रेट, तहसील, विकास भवन, विकास खंड कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी कम से कम 1 दिन का वेतन गौ सेवा हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अकाउंट नंबर (केनरा बैंक, ज्ञानपुर 3209101008142 कारपस फण्ड ) में बैंक या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के किसी भी माध्यम द्वारा सहयोग राशि देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व सम्मानित जनता जनार्दन के सहयोग से सभी ब्लॉकों से 2290 कुंटल भूसा गौ सेवा सहयोग हेतु समर्पित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रत्येक विकास खंड से गौ सेवा हेतु डेढ़ लाख रुपए सहयोग राशि समर्पित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं में से एक "निराश्रित बेसहारा गोवंश को संरक्षित कराये जाने हेतु समस्त विकासखण्डों में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें जनपद के निराश्रित बेसहारा गोवंशों को संरक्षित कराया जा रहा है, जिसके लिये समस्त गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश के भरण पोषण हेतु भूसा एवं हरे चारे की आवश्यकता है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close