👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दो सत्रों में होगी पीजीटी परीक्षा आयोग ने मांगी केंद्रों की जानकारी

प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से निर्धारित प्रारूप में सहमति पत्र मांगे हैं। इससे पूर्व यह परीक्षा चार बार स्थगित की जा चुकी है।


इस बार यह परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर को दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता के 624 पदों पर भर्ती के

लिए 4.50 लाख उम्मीदवारों ने दावेदारी की है। आयोग ने प्रधानाचार्यों से विद्यालय के नाम, प्रधानाचार्य के नाम, परीक्षा केंद्र अधीक्षक के नाम व पदनाम सहित जानकारी मांगी है।

साथ ही पूछा है कि परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरों से रिकॉर्डिंग की व्यवस्था है या नहीं। यह जानकारी भी मांगी है कि परीक्षा केंद्र में कितने कमरे हैं, कितने

परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था है और परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार फर्नीचर की व्यवस्था है या नहीं, कितने कमरों के लिए कुर्सी-मेज की व्यवस्था है और कितने कमरों में बेंच की व्यवस्था है।

यह भी पूछा गया है कि विद्युत व्यवस्था है या नहीं, जनरेटर उपलब्ध हैं या नहीं। साथ ही शौचालय, महिला शौचालय, वाहन स्टैंड, परीक्षा संचालन के लिए स्टाफ की संख्या के बारे में पूछा गया है। प्रधानाचार्यों को यह भी बताना होगा कि विद्यालय परीक्षाओं के लिए कभी डिबार तो नहीं किया गया और जिला कलक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य सड़क से परीक्षा केंद्र की दूरी की जानकारी भी देनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,